 
                        
        दरोगा, सिपाही और आर्मी में जाने के लिए कड़ाके की ठंड में पसीना बहा रहे युवा
 
            
                बरबीघा/शेखपुरा
जिले के विभिन्न खेल के मैदानों में दरोगा, सिपाही और आर्मी भर्ती के लिए कड़ाके की ठंड में भी युवाओं का हौसला कम नहीं हो रहा और वे पसीना बहा रहे हैं। कड़ाके की ठंड में भी घरों से निकलते हुए युवा सुबह-सुबह खेल के मैदान में पहुंचते हैं और भर्ती की तैयारी में लग जाते हैं। दिसंबर महीने से ही बिहार पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया पटना के गर्दनीबाग में शुरू होनी है। जबकि दरोगा के मेंस एग्जाम भी खत्म हो गया है और उसके बाद शारीरिक परीक्षा की तैयारी युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। वैसे में युवाओं के द्वारा कोहरे और शीतलहर को मात देते हुए हौसला बुलंद रख शारीरिक परीक्षा की तैयारी की जा रही है।
नियमित अभ्यास से मिलेगी सफलता
 
                                
                                
                                                शारीरिक परीक्षा की तैयारी में नियमित अभ्यास और कठिन मेहनत से ही सफलता मिलने की बात बताई जा रहे हैं। बरबीघा के सर्वा में संचालित दक्ष आर्मी सेंटर के निदेशक सेवानिवृत्त सैनिक सुमित शंकर कहते हैं कि विद्यार्थियों के द्वारा रेगुलर अभ्यास बहुत अनिवार्य है। साथ ही साथ खेल के मैदान में पसीना बहाना भी जरूरी है। तभी सफलता हाथ लगती है। शारीरिक परीक्षा की तैयारी में मेहनत ही सफलता की कुंजी है। ऐसे में ठंडा भी इसको रोक नहीं पाता और जो युवक गंभीरता पूर्वक तैयारी कर रहे हैं। उनका हौसला कम नहीं हो रहा और सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड में भी वह परिश्रम कर रहे हैं।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            