 
                        
        गांव पहुंचे सैनिक का हुआ अद्भुत सम्मान, देख कर होंगे दंग
 
            
                गांव पहुंचे सैनिक का हुआ अद्भुत सम्मान, देख कर होंगे दंग
शेखपुरा
सैनिक को सम्मान देने की ऐसी परंपरा और ऐसा उत्साह आपने कहीं नहीं देखा होगा। सेवानिवृत्त होने के बाद सैनिक जब अपने गांव लौटे तो कई दर्जन बाइक पर सवार होकर गांव के लोगों ने उनकी अगवानी की। बैंड बाजे के साथ गांव में प्रवेश किया । फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और तिरंगा झंडा लहराते हुए भारत माता की जय का नारा भी लगाया।
सैनिक के इस सम्मान से सेवानिवृत्त हुए सैनिक ही गदगद हो गए । यह मामला बिहार के शेखपुरा जिले के केथमा गांव का है। यहां के निवासी सुदामा सिंह पर 30 वर्षों तक सेना में विभिन्न पदों पर सेवा देते हुए लेफ्टिनेंट के पद से सेवानिवृत होकर गांव लौटे तो गांव वालों में उत्साह का ठिकाना नहीं रहा ।
मातृभूमि की रक्षा करने के लिए सैनिक को जमकर सम्मान किया । उत्साह से फूल मालाओं से लाद दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वे शांति सेना में शामिल होकर दक्षिण अफ्रीका भी गए। ट्रेनिंग कैंप में इंस्पेक्टर का पद भी संभाला और मातृभूमि की रक्षा लगातार करते रहे। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमांशु शेखर, लोजपा के युवा नेता सौरव कुमार, ग्रामीण सौरव रौक्स, विवेक बादशाह, अमन कुमार, के साथ बहुत लोग मौजूद थे।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            