क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के मुरारपुर गांव में सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में एक भव्य क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 2 फरवरी को आयोजित हुई, जिसमें कक्षा 7वीं से 10वीं तक के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार सोनी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया।
विजेता छात्र-छात्राओं की सूची इस प्रकार है:
सातवीं कक्षा: शिवम कुमार, रवि कुमार, सुहानी
आठवीं कक्षा: अंकुश कुमार, सत्यम कुमार, गोलू कुमार
नवमीं कक्षा: पिंटू कुमार, प्रिंस कुमार, सुलेखा कुमारी
दसवीं कक्षा: रौली कुमारी, राजनंदनी कुमारी, रवि कुमार
कार्यक्रम के सफल संचालन में नवयुवक सरस्वती पूजा समिति के चंदन कुमार, बबलू कुमार, भूपेंद्र कुमार, राजनीति कुमार, पंकज कुमार, नितीश कुमार, धर्मवीर कुमार, और बिपिन कुमार का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “जो छात्र जितनी अधिक मेहनत करेगा, वह उतनी ही ऊँचाइयों को छूएगा। बिहार सरकार विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे ग्रहण करेगा वही आगे बढ़ेगा।”
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!