
बरबीघा।
बरबीघा पुलिस ने छापेमारी के दौरान विभिन्न जगहों से बरामद किए गए 95 कार्टून विदेशी शराब को नष्ट कर दिया। यह विनष्टीकरण अभियान बरबीघा थाना कैंपस में चलाया गया। विनष्टीकरण अभियान की देखरेख अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित शरण एवं उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में की गई।
विदेशी शराब नष्ट के दौरान सभी 95 कार्टून शराब को चौकीदारों की मदद से शीशे की बोतल को तोड़ा गया एवं नालियों में बहा दिया गया। इस मौके पर प्रभारी थाना अध्यक्ष रामभजन सिंह ने कहा कि सभी बरामद शराब पंजाब निर्मित है और इसे आज नष्ट कर दिया गया।