 
                        
        811 बोतल विदेशी शराब Bolero गाड़ी सहित जप्त, रात्रि में उत्पाद विभाग की कार्रवाई
 
            
                शेखपुरा।
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। उत्पाद विभाग की टीम ने शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग पर बिहटा गांव के पास bolero गाड़ी में 811 बोतल विदेशी शराब को जप्त कर लिया।
इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम दरोगा शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करने के लिए निकली इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर Bolero गाड़ी का पीछा किया गया जिसमें बिहटा गांव के पास bolero गाड़ी छोड़कर चालक और उसमें सवार व्यक्ति फरार हो गए।
यह कार्रवाई रात्रि में तीन 4:00 बजे के आसपास की गई। बताया जाता है कि Bolero गाड़ी बरबीघा के तरफ से शराब लेकर शेखपुरा जा रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि कारोबारी को चिन्हित कर लिया गया है तथा Bolero मालिक सहित कारोबारी एवं चालक को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            