 
                        
        पत्नी साथ जाने को नहीं हुई तैयार तो ससुराल में शराब में जहर मिला पति ने दे दी जान
 
            
                शेखोपुरसराय 
स्थानीय थाना अंतर्गत छेमा गांव के विजय सिंह के पुत्री को अपने ही घर में अपनी मांग में लगी सिंदूर धोना पड़ा। तीन बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया।  मालूम हो कि विजय सिंह ने अपनी पुत्री बबीता की शादी मुबारकपुर गांव में सिद्धेश्वर सिंह के यहां किया गया था। ससुराल में ही विजय सिंह की पुत्री बबीता कुमारी को लगातार सास और ससुर के द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसको लेकर सिद्धेश्वर सिंह और उनके बड़े पुत्र संतोष सिंह और दीपक सिंह के द्वारा बबीता कुमारी को हर हमेशा बदसूरत का नाम देकर मारा पीट किया जा रहा था। इस बाबत पीड़ित बबीता कुमारी ने बताया कि उनके पति दीपक सिंह उस परिवार में शराबी लड़के के नाम से जाने जाते थे ।

शराबी पति ने दी जान
जबकि दीपक लगातार शराब का प्रयोग करता आ रहा था और यहां तक की ससुराल में चार भाई संतोष कुमार सिंह रामबाबू और कृष्ण सिंह और दीपक सिंह के बीच बंटवारा कर दिया गया था ।बंटवारे में दीपक सिंह शराब पीने को लेकर आधे से ज्यादा संपत्तियों को बर्बाद कर चुका था। साथ हीं पत्नी के सारे जेवर को भी बेच डाला। जिसे लेकर उसके माता-पिता मारपीट कर उसके बाल बच्चे सहित अपने घर से निकाल निकाल दिया था। इस बाबात दीपक सिंह ने अपनी पत्नी बबीता कुमारी को उसके मायके छेमा गांव में 6 माह पूर्व ही लाकर रख दिया था। जो सोमवार के दिन दीपक अपने माता-पिता से मारा पीट कर अपने ससुराल छेमा पहुंचकर पत्नी को अपना सारा वृतांत बताते हुए अपनी पत्नी को साथ चलने के लिए करा था । 

 
                                
                                
                                                इस पर बबीता कुमारी के द्वारा यह बोला गया कि पहले आप घर में शांति का माहौल बनाइए। तदोपरांत मै आपके साथ अपने ससुराल चलूंगी। इतनी सी बात को लेकर दीपक ने बबीता से बोला कि मां-बाप को मैं कह चुका हूं और यदि तुम भी साथ में नहीं चलती हो तो आज के बाद मैं तुम्हें भी त्याग दूंगा। बाद में उसने रात्रि में शराब में विष डाल कर विषपान कर लिया।जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            