• Sunday, 24 November 2024
डाकघर के Chief PMG अनिल कुमार को क्यों मिल रही है इतनी बधाई, जानिए

डाकघर के Chief PMG अनिल कुमार को क्यों मिल रही है इतनी बधाई, जानिए

DSKSITI - Small

डाकघर के PMG अनिल कुमार को क्यों मिल रही है इतनी बधाई, जानिए

 

शेखपुरा

 

अनिल कुमार के डाकघर का बिहार सर्किल चीफ पोस्ट मास्टर जनरल मनाए जाने पर जगह-जगह खुशी की लहर और बधाई देने वालों का तांता देखा जा रहा है। बताया जाता है कि अनिल कुमार जब बिहार सर्किल के पोस्ट मास्टर जनरल थे, उस समय उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर का निरीक्षण करके यहां के लोगों को काफी मोटिवेट किया गया ।

 

कई तरह की योजनाओं से डाकघर को मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की गई। इस वजह से डाककर्मियों में उनकी पहुंच बढ़ी और उनके यहां से जाने पर डाककर्मी मायूस हुए।

 

 एक बार फिर वह बिहार सर्किल के पोस्टमास्टर जनरल बनकर आए तो यहां के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है। अनिल कुमार नवादा जिला के पकरीबरमा क्षेत्र के डुमरामा गांव निवासी हैं ।

 

 

पोस्ट मास्टर जनरल बनने पर नवादा, शेखपुरा सहित बिहार भर से उन्हें बधाई मिल रही है। शेखपुरा के मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर मनीष आनंद ने बताया कि अनिल कुमार की उपलब्धि बहुत बड़ी है। उन्होंने डाकघर को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बहुत कुछ किया है।

DSKSITI - Large

 

 बरबीघा शाखा डाकघर सुभानपुर के डाकपाल अरुण कुमार कहते हैं कि अनिल कुमार के पोस्ट मास्टर जनरल बनने पर जगह-जगह खुशी की लहर है। उनके द्वारा डाकघर से कई उपभोक्ता सामग्रियों की बिक्री की योजना शुरू की गई थी। जिससे आम लोगों में खुशी थी। कम कीमत पर उन्हें उचित सामग्री मिल जाती थी। जिसमें एलईडी बल्ब एवं कई तरह की सामग्री शामिल है।

 

 

 साथ ही उन्होंने बताया कि बरबीघा उप डाकघर के जर्जर भवन को उन्होंने बनाने का भरोसा दिया था परंतु उनका स्थानांतरण होने से यह काम बाधित हो गया। उनके द्वारा बरबीघा डाकघर के अतिथि ग्रह को बेहतर किया गया था। इसलिए लोग उनको याद कर रहे हैं। उधर शेखपुरा के सनोज कुमार इत्यादि ने भी उन्हें बधाई दी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like