 
                        
        महाभारतकालीन शिव मंदिर में पूजा कर रहे हैं पुजारी को जब नाग ने डंस लिया
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरीहिंडा पहाड़ पर महाभारत कालीन बाबा कामेश्वर नाथ का शिव मंदिर है। इस प्रख्यात शिव मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है और यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए जुटते हैं । इस मंदिर में पूजा पाठ की जिम्मेवारी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष पुजारी बाबा रामप्रवेश दास को है। बुधवार की सुबह जब वे मंदिर की साफ-सफाई पूजा के लिए शुरू किया तो इसी दौरान मंदिर में उन्हें नाग ने डंस लिया।

नाग के डंस लिए जाने पर जब उनको इसका अहसास हुआ तो स्थानीय लोगों से उन्होंने संपर्क किया। आनन-फानन में उन्हें शेखपुरा नगर परिषद के निभा किलनिक में डॉ मृगेंद्र सिंह के यहां भर्ती कराया गया। गंभीर अवस्था में उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा वहां भर्ती कराया गया। परिवार के लोग भी जुटे। नाउम्मीन हो चुके लोगों ने किसी तरह से उन्हें वहां पहुंचाया । डॉ मृगेंद्र कुमार सिंह के द्वारा इलाज शुरू की गई और घंटों की मशक्कत के बाद वे सुरक्षित बताए गए। उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि साफ-सफाई के दौरान नाग ने उन्हें डंस लिया। तत्काल उन्हें डॉक्टर के पास भर्ती कराया गया। वहीं ईश्वरीय कृपा रही की नाग के डंस लिए जाने के बाद भी उनकी जान बच गई।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            