• Sunday, 22 December 2024
जिले के पहले IPS अधिकारी भरत बाबू के निधन पर शोक की लहर

जिले के पहले IPS अधिकारी भरत बाबू के निधन पर शोक की लहर

DSKSITI - Small

जिले के पहले IPS अधिकारी भरत बाबू के निधन पर शोक की लहर 

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़ गांव निवासी जिले के पहले आईपीएस पदाधिकारी भारत बाबू के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।

 

गांव में उनके निधन की खबर पहुंचते ही लोग शोक में डूब गए। 1964 बैच के आईपीएस पदाधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर के रूप में काफी प्रख्यात रहे। आईपीएस अधिकारी भरत प्रसाद सिंह, बीपी सिंह के नाम से जाने जाते थे। उनका निधन बेंगलुरु में सोमवार को 83 वर्ष की उम्र में हो गया।

 

 

भरत बाबू वाराणसी, आगरा, अलीगढ़ जैसे बड़े जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत रहे। साथ ही साथ गोरखपुर में 7 साल तक डीआईजी के रूप में उन्होंने काम किया।

DSKSITI - Large

 

 अपने पदाधिकारी के कार्यकाल में उन्होंने कई काम किए जिससे हुए चर्चित ही रहे। उनकी पुलिसिंग को लेकर लोग उन्हें याद करते रहे।

 

 साथ साथ वे इलाहाबाद जोन के आईजी बने । वहां से DG, PAC , DG रेलवे भी रहे। उत्तर प्रदेश के चंबल घाटी इलाके में डकैतों के सफाया मे भी भरत बाबू का नाम आता है। उनके दो पुत्र मुकेश सिंह और राकेश सिंह तथा एक पुत्री भी हैं। राकेश सिंह 1989 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From