
किसी ने नहीं सुनी फरियाद तो गांव के लोग चंदा कर पानी का कर रहे उपाय
शेखपुरा।
शेखपुरा के पुरैना पंचायत के चाडे गांव के ग्रामीणों ने चंदा कर पीने की पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। चंदा से जमा पैसे से गांव के लोग बोरिंग करा रहे हैं ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सके।
नहीं है पीने का एक भी चापाकल
ग्रामीण भूषण पासवान, मुन्नी पासवान, इदरीश खान, मनोज रविदास आदि ने बताया कि गांव के दलित डोली में 50 से अधिक घर है और एक भी चापाकल नहीं है इसलिए उन लोगों को पीने के पानी के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन लोगों ने विभाग से लेकर नेताओं को गुहार लगाई पर किसी ने नहीं सुनी अंत में वह लोग चंदा जमा कर बोरिंग करा रहे हैं।
Share on:
WhatsAppadd a comment
stay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -