• Saturday, 25 March 2023
बिहारियों को खुलेआम गाली देने वाली दबंग महिला को पुलिस ने पकड़ा

बिहारियों को खुलेआम गाली देने वाली दबंग महिला को पुलिस ने पकड़ा

DSKSITI - Small

बिहारियों को खुलेआम गाली देने वाली दबंग महिला को पुलिस ने पकड़ा

 
NEWS DESK / NOIDA
 
बिहारियों को खुलेआम गाली देने और अभद्र व्यवहार करने वाली दबंग महिला को पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया । उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया। यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 126 में जेपी सोसाइटी के गार्ड से जुड़ा हुआ है। गेट खोलने में विलंब होने पर महिला भड़क गई। नशे की हालत में दुर्व्यवहार किया । गार्ड के कज्ञलर भी पकड़े और सरेआम गाली दी। इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। रविवार की सुबह में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला की पहचान भव्या राय के रूप में की गई।

DSKSITI - Large

 
बताया जाता है कि गार्ड के द्वारा गेट खोलने में विलंब होने पर महिला पूरी तरह से भड़क गई । अभद्र भाषा का प्रयोग किया। खुलेआम बिहारी शब्द कहते हुए गाली भी दी। इसका वीडियो पूरी तरह से वायरल हुआ और लोग श्रीकांत त्यागी के मामले से इसे जोड़ रहे थे । श्रीकांत त्यागी पर कार्रवाई हुई तो महिला पर भी होना चाहिए। सुबह में पुलिस ने कार्रवाई कर दी और महिला को गिरफ्तार कर लिया।  उधर महिला किराए के मकान में रह रही थी। सोसायटी के लोगों ने   फ्लैट मालिक से बात कर महिला को हटाने की चर्चा भी की है और इसका जिक्र किया गया है।
st marry school

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From