बिहार में मीडिया वाले को नहीं मिल रही शराब इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ
बिहार में मीडिया वाले को शराब नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ हैं
लक्खीसराय
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय दौरे में कहा कि मीडिया वाले को शराब नहीं मिल रहा है इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ हैं। अपने संबोधन में ललन सिंह ने कहा कि महिलाओं की मांग पर नीतीश कुमार के द्वारा शराब बंदी लागू की गई है इसीलिए मीडिया वाले लोग नीतीश कुमार के खिलाफ है क्योंकि दारु पीने के लिए नहीं मिल रहा है।
ललन सिंह बोले कि मुख्यमंत्री बिहार की जनता को देखें कि आपके मौज-मस्ती को देखें । महिलाओं के मांग पर मुख्यमंत्री ने बिहार में शराबबंदी लागू किया। सड़क पर जो उत्पाद हो रहा था दुर्घटनाएं हो रही थी इसमें कमी हुई है।
अपने इसी क्षेत्र भ्रमण के पहले दिन ललन सिंह ने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नीतीश कुमार के होने के सवाल पर कहा था कि वह प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रेस में नहीं हैं।
बिहार में मीडिया वाले को नहीं मिल रही शराब इसलिए नीतीश कुमार के खिलाफ pic.twitter.com/lCiyul1JJb
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) August 23, 2022
प्रेस वार्ता में बीजेपी पर भी कई जगहों पर ललन सिंह ने प्रहार किया और कहा कि गठबंधन धर्म निभाना भारतीय जनता पार्टी नहीं जानती है। बंगाल और बिहार से भारतीय जनता पार्टी को भगा दिया गया है अब देश से भारतीय जनता पार्टी को भगाया जाएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!