
VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के पिता की क्रूरता से हत्या

VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी के पिता की क्रूरता से हत्या
दरभंगा
VIP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश साहनी के पिता की बेरहमी से धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। उनका शव अपने पैतृक घर में क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया । रात्रि में इस घटना को अंजाम दिया गया । सुबह में लोगों को इसकी जानकारी हुई। वह अकेले ही घर पर रहते थे।
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या #BiharNews #Mukeshsahni pic.twitter.com/PR0x8XccYH
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) July 16, 2024
मिली जानकारी में मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मुकेश साहनी के 70 वर्षीय पिता की धारदार हत्या से क्रूरता पूर्वक हत्या की गई है ।
वे दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजल पंचायत में अपने पैतृक घर में रह रहे थे। जीतन सहनी तीन बच्चों के पिता थे। दो बेटा मुकेश साहनी और संतोष साहनी भी बाहर रहते थे ।
एक बेटी की भी शादी हो गई है वह भी मुंबई में ही रह रहे थे । मुकेश साहनी भी अभी मुंबई में ही थे। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि मुकेश साहनी सूचना मिलने के बाद मुंबई से बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो चुके हैं।

उधर, इस घटना के बाद बिहार के राजनीति में काफी हलचल हो गई है। घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं ।
आशंका का व्यक्त की जा रही है कि किसी बदले की भावना से क्रूरता पूर्वक इस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि मुकेश साहनी के पिता अपने आवास पर अकेले ही रहते थे । इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि मुकेश साहनी विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बिहार के राजनीति में काफी दखल रखते हैं।
पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी उनकी दखल रही है। लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ मिलकर उन्होंने महा गठबंधन को मजबूत करने के लिए काफी प्रचार अभियान भी चलाया।
उधर, विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं के द्वारा मुकेश साहनी के पिता की हत्या की कड़ी निंदा की जा रही है।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!