• Saturday, 23 November 2024
37 दिनों से गांव वाले दे रहे हैं धरना, किया है भूख हड़ताल, प्रशासन बेसुध

37 दिनों से गांव वाले दे रहे हैं धरना, किया है भूख हड़ताल, प्रशासन बेसुध

DSKSITI - Small

37 दिनों से गांव वाले दे रहे हैं धरना, किया है भूख हड़ताल, प्रशासन बेसुध 

 

शेखपुरा

 

 

 37 दिनों से गांव के लोग धरना दे रहे हैं। धरना देने का यह मामला शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के मालदह गांव से जुड़ा हुआ है। इस गांव में हिंदुस्तानी आवाम मंच के बैनर तले संयोजक मुरारी शेखर के नेतृत्व में धरना दिया जा रहा है। धरना देने में मुख्य मांग गांव के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 24 घंटे 7 दिन लगातार नियमित रूप से चिकित्सकों की मांग की जा रही है।

 

 

 धरना के 37 दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है । गांव के लोग भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी के कमी का हवाला देकर मामले में कोई पहल नहीं हो रहा।

 

 

 इस मामले में जानकारी देते हुए संयोजक मुरारी शेखर ने बताया कि गांव के लोगों के सहयोग से 37 दिनों तक धरना जारी है। 20 मार्च को धरना की शुरुआत की गई थी। इसको लेकर गांव वालों में नाराजगी है।

 

DSKSITI - Large

 बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में 24 घंटे  सात दिन चिकित्सकों की तैनाती होनी है। स्वास्थ्य कर्मियों को रहना है परंतु यहां दिन में कुछ घंटे के लिए ही चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी आते हैं फिर चले जाते हैं ।

 

यह भी बताया कि यहां कई गांव के लोग इलाज कराने के लिए आते हैं परंतु चिकित्सक शाम में अथवा रात में नहीं मिलते  आकस्मिक  परेशानी होने पर चिकित्सकों के नहीं रहने की वजह से लोगों को बरबीघा अस्पताल जाना पड़ता है।

 

 यहां के अस्पताल में चिकित्सक रहते तो यही लोग इलाज करा लेते। इसी मांग को लेकर हुए 37 दिनों तक धरना दे रहे हैं। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी यह धरना जारी रहेगा। इस बीच 2 दिनों तक उनके द्वारा भूख हड़ताल भी किया गया था। जिलाधिकारी, सिविल सर्जन सभी से मिलकर ज्ञापन भी दिया गया है परंतु इस पर कोई पहल नहीं हो रही ।।

 

उधर, बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी फैसल अरशद भी कई बार धरना देने वालों से जाकर मुलाकात की और समझाया परंतु बात नहीं बनी। उनके द्वारा विभाग को पत्र लिखकर बता दिया गया है कि  धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी की कमी की वजह से परेशानी हो रही है। यहां के लोग बरबीघा अस्पताल में भी आकर इलाज करा लेते हैं। 5 किलोमीटर दूरी पर गांव है इसलिए कोई बड़ी परेशानी की बात नहीं है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From