EBC कन्या आवासीय विद्यालय पहुंचे DM , भोजन मिला घटिया
EBC कन्या आवासीय विद्यालय पहुंचे DM , भोजन मिला घटिया
शेखपुरा।
जिलाधिकारी श्री आरिफ अहसन ने गुरुवार को शेखोपुरसराय प्रखंड के खुड़िया स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग (EBC) कन्या प्लस-2 आवासीय उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। 520 छात्राओं की क्षमता वाले इस आवासीय विद्यालय में पहुंचकर डीएम ने शैक्षणिक व्यवस्था, आधारभूत संरचना और छात्राओं को उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं से सीधे बातचीत कर उनकी पढ़ाई, जरूरतों और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्राओं को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण पर प्रेरणादायक सुझाव भी दिए। डीएम ने पुस्तकालय, लैब और स्मार्ट क्लासरूम का बारीकी से निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही परिसर में साफ-सफाई को और बेहतर करने तथा आवश्यकता अनुसार सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया।
छात्राओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया।
इसके बाद उन्होंने छात्रावास स्थित मेस का निरीक्षण किया और छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया। भोजन का स्वाद लेने के बाद डीएम ने खाने की गुणवत्ता पर गंभीर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य और पोषण के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विद्यालय प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर भोजन की गुणवत्ता सुधारने का कड़ा निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा भी मौजूद रहे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!