Bihar : सीपीआई राज्य परिषद की बैठक में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठा सवाल
Bihar : सीपीआई राज्य परिषद की बैठक में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठा सवाल
शेखपुरा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) बिहार राज्य परिषद की दो दिवसीय बैठक 18 एवं 19 दिसंबर को कॉमरेड भोला मांझी हॉल, शेखपुरा में आयोजित की गई। बैठक के पहले दिन गुरुवार को उद्घाटन करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन की हार हुई है और भाकपा भी महागठबंधन का हिस्सा होने के नाते पराजय से अछूती नहीं रही। डी. राजा ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी एनडीए ने धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनाव जीता, वहीं चुनाव आयोग ने भी केंद्र सरकार के इशारों पर कार्य करते हुए एनडीए को लाभ पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के नाम पर करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए, जिससे लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनावों से भी सबक नहीं लिया। बिहार में भी सीट बंटवारे को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही, जिसका असर चुनाव परिणाम पर पड़ा। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट था, जबकि महागठबंधन में बिखराव साफ नजर आया और संयुक्त प्रचार अभियान भी नहीं चल सका।
डी. राजा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि महिलाओं के खातों में राशि डालकर वोट खरीदे गए। उन्होंने कहा कि भाकपा चुनाव हारी है, लेकिन उसका हौसला टूटा नहीं है और पार्टी अभी से अगले चुनाव की तैयारी में जुटेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी का शताब्दी वर्ष 26 दिसंबर 2025 को पूरा होगा, जिसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए शाखाओं को सक्रिय करने और सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में पारित हो रहे विधेयकों की आलोचना करते हुए कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में 100 प्रतिशत एफडीआई और चार लेबर कोड मजदूरों के अधिकारों पर हमला हैं। मनरेगा का नाम बदलने का भी भाकपा विरोध करती है। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को वामपंथी दलों के साथ मिलकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने एजेंडा पेश किया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव रामकृष्ण पांडा, डॉ. गिरीश चंद्र शर्मा, एनी राजा और संजय कुमार शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता नागेंद्र नाथ ओझा, रामरतन सिंह और सुरेंद्र सौरभ की अध्यक्ष मंडली ने की।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!