• Sunday, 21 December 2025
गोपालगंज प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में एक करोड़ की चोरी

गोपालगंज प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में एक करोड़ की चोरी

Vikas

गोपालगंज प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में एक करोड़ की चोरी

 

गोपालगंज

 

जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में गुरुवार की अहले सुबह हुई बड़ी चोरी की घटना से प्रशासन, पुलिस और आम श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। उच्च सुरक्षा व्यवस्था वाले इस मंदिर में चोरों ने सेंध लगाकर मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ाया गया करीब 51 लाख रुपये मूल्य का सोने का मुकुट समेत अन्य कीमती सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। साथ ही मंदिर परिसर में बने लाकर को तोड़ दिया गया और दानपेटी भी गायब कर दी गई। घटना के बाद श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

 

बताया जाता है कि पिछले वर्ष झारखंड के एक व्यवसायी ने मां थावेवाली को 251 ग्राम वजन का सोने का मुकुट अर्पित किया था। गुरुवार सुबह जब पुजारी और श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो गर्भगृह में सामान बिखरा पड़ा था और मां के आभूषण गायब थे। यह दृश्य देखते ही मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तत्काल थावे थाना पुलिस को सूचना दी गई।

 

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चोर सीढ़ी और रस्सी के सहारे मंदिर में दाखिल हुए और कटर से ताले काटकर गर्भगृह तक पहुंचे। चोरों ने पहले मां के आभूषण उतारे, फिर लाकर तोड़कर सामान निकाला और दानपेटी लेकर फरार हो गए। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में चोर दानपेटी और जेवर ले जाते दिख रहे हैं, जबकि उस दौरान कोई सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आ रहा है।

 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने भी मंदिर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड व कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। लापरवाही या मिलीभगत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

DSKSITI - Large

 

घटना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी चिंता जताई है। गोपालगंज सांसद आलोक कुमार सुमन ने इसे सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक बताया और चोरी गए आभूषणों की शीघ्र बरामदगी तथा मंदिर की सुरक्षा मजबूत करने की मांग की। वहीं प्रवीण परासर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

 

वारदात के बाद मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी इस घटना ने प्रशासन के सामने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like