 
                        
        विद्यार्थी परिषद ने बिहार शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष का फूंका पुतला
 
            
                विद्यार्थी परिषद ने बिहार शिक्षा मंत्री और बोर्ड अध्यक्ष का फूंका पुतला
शेखपुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के द्वारा 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों का नामांकन स्थानांतरित करने के विरोध में रामाधीन महाविद्यालय के प्रांगण में कॉलेज इकाई अध्यक्ष बबन कुमार के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला दहन किया गया।
इस बाबत विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विद्यार्थियों का मानसिक शोषण कर रही है पहले शिक्षा विभाग ने आदेश निकाला की महाविद्यालय में अब इंटरमीडिएट की पढ़ाई नहीं होगी नए सत्र से सभी नामांकन उच्च माध्यमिक विद्यालय में होंगे क्योंकि उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और कॉलेज पर से दबाव को कम करने को लेकर ऐसा आदेश निकल गया जिसका विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है लेकिन दूसरी तरफ फिर एक नया आदेश निकाला गया कि सत्र 23-25 के विद्यार्थी 11वीं के बाद 12वीं कक्षा में अपना नामांकन महाविद्यालय से स्थानांतरण करके 21 मार्च से 31 मार्च के बीच उच्च माध्यमिक विद्यालय में करा लें और 16 मई से उनकी पढ़ाई दूसरे विद्यालय में प्रारंभ की जाएगी।
 
                                
                                
                                                ऐसे में जब 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा में 10 माह से भी कम का समय बचा है तो ऐसे समय में यह आदेश जारी करके विद्यार्थियों का मानसिक शोषण किया जा रहा है।
वह अपने परीक्षा की तैयारी करेंगे या फिर नामांकन करने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में 2 महीने का समय बर्बाद करें। इसलिए विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड ऐसे विरोधाभासी आदेश को वापस ले अन्यथा फिर पूरे बिहार में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
पुतला दहन करने वालों में इकाई उपाध्यक्ष बिट्टू सम्राट, अंशु कश्यप, आकाश राज, अभिजीत राज सहित सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            