
अनोखी परंपरा: दिवंगत चिकित्सक की याद में पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश

अनोखी परंपरा: दिवंगत चिकित्सक की याद में पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
बरबीघा, शेखपुरा
दिवंगत चिकित्सक डॉ प्रेमलता के श्राद्ध कर्म के दिन परिवार के लोगों ने उनको याद करने के लिए एक अनोखी परंपरा की शुरुआत की। परिवार के द्वारा श्रद्धा कर्म में शामिल होने और अपने शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आए लोगों के बीच पौधे का वितरण किया।

साथ ही साथ सभी से पौधे को लगाने का निवेदन भी किया। पौधे के वितरण कर अपने संवेदनाओं को समाज के लोगों तक पहुंचाने और पर्यावरण बचाने का संदेश देने की इस अनूठी पहल की चर्चा हो रही है।
दरअसल, बरबीघा के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर प्रेमलता स्त्री रोग विशेषज्ञ रही और उनकी ख्याति दूर-दूर तक रही है। इसी बीच उनका निधन हो गया । शुक्रवार को श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया था। उनके पति डॉक्टर मुनेश्वर प्रसाद कहते हैं कि उनको याद करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने श्रद्धा कर्म में शामिल होने के लिए आए लोगों के बीच पौधे का वितरण किया।


इसमें आम, महोगनी, अमरुद इत्यादि पौधे थे। उन्होंने बताया कि इसमें पर्यावरण को बचाने का संदेश तो है, साथ ही साथ इस माध्यम से जितने पौधे लगेंगे उतनी जगह डॉक्टर प्रेमलता की याद जीवित रहेगी। इस श्रद्धा कर्म में बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार , समाजवादी नेता शिवकुमार, रोटरी के अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव निरंजन पांडेय, डा केएमपी सिंह, डा के पुरुषोत्म, डा एमपी सिंह , शिक्षक पत्रकार गणनायक मिश्र, पत्रकार अरुण साथी, सतीश कुमार, शिक्षक आचार्य गोपाल सहित बड़ी संख्या में लाेग शामिल हुए।




Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!