 
                        
        घर में आग लगाने का आरोप में दो युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई
 
            
                घर में आग लगाने का आरोप में दो युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई
चेवाड़ा
करंडे थाना क्षेत्र के मसाढ़ी गांव में गांव के कुछ लोगों के द्वारा घर में और गाड़ी में आग लगाने के आरोप में दो युवकों को बंधक बना लिया और बेरहमी से पिटाई की । इसकी सूचना थाना अध्यक्ष शंभू पासवान को मिलने पर भी दल बल के साथ पहुंचे और बंधक बनाए श्रवण कुमार और उत्तम कुमार नामक युवक को वहां से मुक्त कराया। दोनों को बेरहमी से मारपीट की गई थी।
वहां से मुक्त कराने के बाद दोनों युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर, गांव वालों के द्वारा बंधक बनाए गए युवक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें घर में और गाड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शंभू पासवान ने बनाया की गांव वालों के द्वारा उनको सूचना मिली।
घर और गाड़ी में आग लगाने वाले दो युवक को गांव वालों ने पकड़ा। वहां पहुंचे तो दोनों को बंधक बनाकर रखा गया था। दोनों को मुक्त कराया गया। घर में रखे कुछ सामान में आग लगाने का प्रयास करने की स्थिति वहां देखी गई ।
उधर पिटाई में घायल दोनों युवकों के परिवार वालों ने भी अपने बच्चों को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में आवेदन दिया जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गई। उधर बंधक बनाकर पिटाई करने के मामले में आवेदन लेकर f.i.r. करने के बाद दूसरे पक्ष के लोग पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से मिलकर थानाध्यक्ष पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            