 
                        
        सड़कों पर मौत बनकर घूमती है ट्रक: दो की हुई है मौत, कई जख्मी
 
            
                सड़कों पर मौत बनकर घूमती है ट्रक: दो की हुई है मौत, कई जख्मी
शेखपुरा
शेखपुरा में लगातार कई दिनों से सड़कों पर ट्रकों के द्वारा सड़क हादसे होने से लोगों की जान जा रही है। यूं कह सकते हैं कि सड़कों पर मौत बनकर ट्रक घूम रही है। शनिवार की आधी रात बरबीघा के गंगटी मोड़ पर ट्रक और पिकअप के आमने सामने टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया तो फिर रविवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसे में ट्रक से ही हादसे होने का मामला सामने आया। जिसमें एक की मौत हो गई कुछ लोग जख्मी हो गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
ट्रक और ट्रक के बीच टक्कर में चालक की मौत
शेखपुरा बरबीघा रोड में फरीदपुर गांव के पास एक ट्रक के द्वारा दूसरे ट्रक में पीछे से भीषण टक्कर मारने से ट्रक चालक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक चालक की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत साहो गांव निवासी सतीश यादव के रूप में की गई।
इस संबंध में मिलेगी सूचना में बताया गया कि फरीदपुर गांव के पास दो ट्रकों के बीच में टक्कर हुआ है । एक ट्रक ने पीछे से दूसरे ट्रक में भीषण टक्कर मार दिया। इसमें एक चालक की मौत हो गई। जबकि दो इसमें जख्मी हुए। जिसका इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में किया गया। 
वही एक दूसरे सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें दो युवक जख्मी हो गए। सरमेरा के इसुआ निवासी अमरजीत कुमार इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जिसे रेफर कर दिया गया है । उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है । जबकि उसका एक और साथी बीच में जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि अमरजीत अपने गांव से अपने मौसा से मिलने मिर्जापुर आया हुआ था। इसी दौरान मिर्जापुर के पास ही यह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बच्चे को कुचला एक की मौत
उधर शेखपुरा चेवाड़ा रोड में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बच्चों को कुचल दिया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान हांसपुर गांव निवासी दिलीप यादव के पुत्र 6 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में की गई जबकि दूसरा बच्चा भी जख्मी हो गया जिसका इलाज किया जा रहा है।
 
                                
                                
                                                बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर पर बालू लदा हुआ था इसी दौरान दोनों बच्चे इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            