• Friday, 22 November 2024
दुखद: एक वृद्ध महिला और एक वृद्ध पुरुष की मौत से कोहराम

दुखद: एक वृद्ध महिला और एक वृद्ध पुरुष की मौत से कोहराम

DSKSITI - Small

दुखद: एक वृद्ध महिला और एक वृद्ध पुरुष की मौत से कोहराम

 

शेखोपुरसराय , शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत हो गई। इससे पहले सुबह में एक चोर की पीट-पीट कर हत्या का भी समाचार सामने आया ।

 

जिले के बरबीघा प्रखंड के पिंजरी गांव में एक वृद्ध व्यक्ति की गांव के बाहर खेत के बगल में बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई तो एक महिला की मौत ट्रैक्टर के द्वारा टक्कर मार देने से हुई।

 

 

शेखोपुरसराय के महेश स्थान चौक पर मंगलवार के दोपहर एक भीषण दुर्घटना हो गए। यहां रफ्तार का कहर देखने को मिला और सबसे व्यस्त चौक महेश स्थान पर तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने शेखोपुरडीह निवासी एक वृद्ध महिला को रौंद दिया जिससे वृद्ध महिला की मौत हो गई।

 

 मृतक महिला की पहचान 58 वर्षीय भासो सिंह के माता बिजली देवी के रूप में की गई । इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि बिजली देवी के घर में छठ का पर्व होता था। इसी को लेकर उनके द्वारा बैंक से पैसे की निकासी को लेकर बाजार जाना हुआ। इसी दौरान महेश स्थान चौक पर तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने उनको कुचल दिया।

 

 बताया जाता है कि उनके पुत्र का महेश स्थान पर ही पान का दुकान है। इस दुर्घटना के बाद महिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई ।

DSKSITI - Large

 

घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा रोड जाम भी किया गया। बताया जाता है की घटना को अंजाम देने वाले चालक मौके से भागने में सफल रहा जबकि ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया था। बाद में ट्रैक्टर को वहां से मैनेज कर हटाया गया। रोड जाम के क्रम में पुलिस के द्वारा लोगों को समझाने के बाद रोड जाम खत्म कराया गया।

 

एक साल पहले बेटे की हुई मौत, उसके बाद पिता की भी डूबने से गई जान

जानकारी में बताया गया की 55 वर्षीय ईश्वर साव बगल के गवय गांव में काली पूजा के दौरान मेला देखने के लिए गए थे।

रात्रि में उधर से मेला देख कर गांव लौट रहे थे तभी गांव से पहले एक पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने से वह गिर पड़े जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। सुबह में लोगों की लाश पर नजर पड़ी तो इसकी पहचान हुई। बताया जाता है कि 1 साल पहले 20 वर्ष इनके एक पुत्र की भी इसी तरह से डूबने से मौत हो गई थी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like