• Tuesday, 30 May 2023
बरबीघा में चोर ने मचा दिया आतंक, तीन बड़ी घटना को दिया अंजाम

बरबीघा में चोर ने मचा दिया आतंक, तीन बड़ी घटना को दिया अंजाम

DSKSITI - Small

बरबीघा में चोर ने मचा दिया आतंक, तीन बड़ी घटना को दिया अंजाम

 

बरबीघा

 

 शेखपुरा ठंड का मौसम चोर के उत्पाद का मौसम होता है। बरबीघा में इसी मौसम में चोरों ने पुलिस को जमकर चैलेंज दे दिया। शेखपुरा में जहां दिनदहाड़े बैंक कर्मी से 12 लाख लूट की घटना हुई वहीं पर बरबीघा में भी एक महिला का थैला छीनकर ₹49 हजार मंगलवार की दोपहर में ही लूट लिया गया । वहीं सोमवार की रात्रि में चोरों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए एक टाइल्स दुकान का छप्पर काट कर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया तो मोहल्लापर भी एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

बता दें कि बरबीघा के बिहार रोड में मिशन ओपी क्षेत्र के अंतर्गत अंबानी टाइल्स दुकान में छप्पर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मंगलवार की सुबह में चोरी की  जानकारी मिली। इसमें दुकान में रखा ₹6000 नगद सहित अन्य सामग्री की चोरी की गई।

DSKSITI - Large

इसी तरह की दूसरी घटना में नगर क्षेत्र के मोहल्ला पर मोहल्ले में परवेज अख्तर के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। घर में केवल महिला रात्रि में सोई हुई थी। इसी दौरान चोर घर में प्रवेश कर घर में रखा ₹2 लाख नगदी और  जेवरात इत्यादि की चोरी कर ले कर चले गए। मंगलवार को इसकी जानकारी परिवार को मिला। स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

वहीं मंगलवार की दोपहर बदमाशों ने पीएनबी से ₹49000 निकालकर शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अस्थाना गांव निवासी सीताराम प्रसाद की पत्नी स्मिता देवी जा रही थी तभी डॉक्टर मुरारी प्रसाद सिंह के क्लीनिक के आगे से बाइक सवार अपराधियों ने महिला का पैसा छीन लिया। इसकी सूचना स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school
बरबीघा में चोर ने मचा दिया आतंक, तीन बड़ी घटना को दिया अंजाम

Share News with your Friends

Comment / Reply From