• Sunday, 31 August 2025
VIP एरिया में चोरी करके चोर ने फिर दिया पुलिस को चैलेंज

VIP एरिया में चोरी करके चोर ने फिर दिया पुलिस को चैलेंज

stmarysbarbigha.edu.in/

VIP एरिया में चोरी करके चोर ने फिर दिया पुलिस को चैलेंज

 

 शेखपुरा 

 

शेखपुरा में घरों में चोरी की घटनाएं लगातार होती रही हैं । बड़ी घटनाओं में भी सामान की रिकवरी या चोर की गिरफ्तारी का मामला सामने नहीं आया है । 

एक बार फिर से चोर ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज दिया है। यह चोरी बंगाली पर मोहल्ला में हुआ है।

 

 बंगाली पर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय भुवनेश्वर सिंह के पुत्र नवीन सिंह के घर में बीती रात्रि घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर सभी कैमरे के बक्सा और अलमीरा के ताला को तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । इस घटना में घर में रखे जेवर, नगद राशि, कपड़ा एवं अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गई है। नवीन सिंह चांदनी चौक पर खादी की दुकान चलाते है।

 

स्थानी लोगों ने बताया कि नवीन सिंह के घर में आकस्मिक घटना घटी थी। जिसके बाद सापरिवार वे अपने गांव नवादा जिला के पकरीबरमा के लिल्लो गांव चले गए थे।

DSKSITI - Large

 

 

 रात्रि में घर खाली था। इसी बीच चोर ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । परिवार के लोग के आने के बाद कितने सामान की चोरी हुई है, इसका आकलन किया जा सकेगा। स्थानीय लोगों के द्वारा पीड़ित परिवार को मोबाइल के माध्यम से सूच

ना दी गई है।

 

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like