 
                        
        एक करोड़ 84 लाख से बना हाईटेक बस स्टैंड पर इन लोगों ने कर लिया है कब्जा, हुआ है बेकार
 
            
                एक करोड़ 84 लाख से बना हाईटेक बस स्टैंड पर इन लोगों ने कर लिया है कब्जा, हुआ है बेकार
शेखपुरा
शेखपुरा में एक करोड़ 84 लाख की लागत से हाईटेक बस स्टेशन का निर्माण कराया गया परंतु यह बस स्टेशन आज भी वीरान पड़ा हुआ है। बसों का परिचालन नियमित रूप से यहां से नहीं होता। सड़कों पर बसों का ठहराव से यातायात भी बाधित हो रही है।
वहीं यात्रियों को भी परेशानी होती है। दुर्घटनाओं का कारण भी बनता है। परंतु इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही। 24 फरवरी 2016 को शेखपुरा बस स्टेशन का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा इसका निर्माण कराया गया था।
तत्कालीन जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह अभी पटना के जिलाधिकारी है । इस बस स्टेशन में बसों के परिचालन को सुनिश्चित करने को लेकर काफी कवायद हुए परंतु सारे कवायत ढाक के तीन पात शामिल होते हैं। वहीं से स्टेशन पर मुख्य रूप से निजी वाहन संचालकों का कब्जा हो गया है। स्कार्पियो, बोलेरो, ट्रैक्टर इत्यादि लगे रहते हैं। भाड़ा पर चलने वाले स्कॉर्पियो और बोलेरो संचालक इस पर कब्जा जमा कर बैठ गए हैं। बसों का संचालन यहां से नियमित रूप से नहीं होता है। इस वजह से लोगों को परेशानी होती है। वहीं पर से स्टेशन में जुआरियों का अड्डा भी बन गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            