• Friday, 22 November 2024
के के पाठक के समय में इसके लिए हुआ था बवाल, अब महिला शिक्षक को मिला यह गिफ्ट

के के पाठक के समय में इसके लिए हुआ था बवाल, अब महिला शिक्षक को मिला यह गिफ्ट

DSKSITI - Small

केके पाठक के समय में इसके लिए हुआ था बवाल, अब महिला शिक्षक को मिला यह गिफ्ट 

 

पटना, बिहार 

 

बिहार में के के पाठक के अपर मुख्य सचिव रहते हुए जमकर बवाल हुआ था। लगातार हंगामा होने के साथ-साथ विधान मंडल में भी बवाल हुआ था।

 

यह मामला महिलाओं के प्रमुख त्यौहार रक्षाबंधन, तीज, जितिया में छुट्टी को रद्द कर देने को लेकर हुई थी । 

 

 

अब बिहार सरकार के नए प्रमुख सचिव एस सिद्धार्थ के द्वारा महिला शिक्षकों के लिए विशेष छुट्टी दे दी है । छह दिन छुट्टी बढ़ा दिया गया है। जिसमें रक्षाबंधन, तीज, जितिया, अनंत चतुर्थी की छुट्टी शामिल है। शिक्षकों के लिए छुट्टी जारी किया गया है। इसमें महिला और पुरुष सभी शिक्षकों को लाभ होगा। लेकिन महिलाओं का त्यौहार होने से महिलाओं में काफी खुशी है।

रक्षाबंधन, तीज और जितिया को लेकर छुट्टी मिलने से शिक्षकों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। महिला शिक्षकों की संख्या बिहार में काफी है।

 

 ऐसे में रक्षाबंधन , जितिया और तीज की छुट्टी मिलने से महिला शिक्षकों में भारी खुशी है।

DSKSITI - Large

 

 

बिहार सरकार के द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशक से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार रक्षाबंधन का 19 अगस्त को तथा तीज की छुट्टी 6 तथा 7 सितंबर को दो दिनों के लिए दिया गया है।

 

 इसी तरह अनंत चतुर्दशी की छुट्टी 17 सितंबर को दिया गया है। वहीं जितिया की भी छुट्टी दे दिया गया है। 25 सितंबर को जितिया की छुट्टी दी गई है।

 

 इस वजह से काफी खुशी देखी जा रही है । गुरु नानक जयंती की भी छुट्टी और कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टी एक साथ 15 नवंबर को दिया गया है। कुल 6 दिनों की छुट्टी बढ़ाई गई है जिससे काफी हर्ष देखा जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From