 
                        
        इस चुनाव को लेकर वकीलों के बीच हुआ जमकर हंगामा, मामला हो गया गर्म
 
            
                इस चुनाव को लेकर वकीलों के बीच हुआ जमकर हंगामा, मामला हो गया गर्म
शेखपुरा
शेखपुरा में दो साल में होने वाले अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर जमकर हंगामा हो गया। शनिवार को अधिवक्ता संघ के दो खेमों के बीच में विवाद हुआ और दोनों एक-दूसरे से उलझ गए। यह हंगामा संगठन के चुनाव को लेकर चर्चा और निर्वाची पदाधिकारी के चुनाव के दौरान हो गया।
मिली जानकारी में बताया गया कि अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर निर्वाचित पदाधिकारी के नाम को लेकर विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद हंगामा हो गया। वही संघ के वर्तमान महासचिव विनोद कुमार सिंह के द्वारा दूसरे धड़े के द्वारा दिए गए नाम का जबरदस्त विरोध किया गया। जिसके बाद उनके खेमे के द्वारा कृष्ण तिवारी का नाम प्रस्तावित किया गया जिसको लेकर फिर से हो हल्ला शुरू हो गया। वहीं इसी हंगामे के बीच कृष्णा तिवारी को निर्वाचित पदाधिकारी चुना गया।
 
                                
                                
                                                जानकारी देते हुए विनोद कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचित पदाधिकारी के साथ-साथ तीन सदस्य निर्वाचन कमेटी के सदस्य को भी चुना गया जिसमें अधिवक्ता सुशील सिन्हा, बनारसी यादव और मोहम्मद आफताब अहमद को चुना गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अपनी बात को रखने को लेकर हंगामा किया गया है । जबकि बहुमत से निर्वाचन पदाधिकारी का चुनाव किया गया है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            