 
                        
        बरबीघा से फिर एक बाइक की चोरी, पुलिस है बेबस या है कुछ मजबूरी
 
            
                बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा में प्रत्येक दिन बाइक की चोरी हो रही है। बाइक की चोरी आम बात हो गई है और पुलिस केवल प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है और बाइक चालक अपनी बाइक को 1 मिनट भी    छोड़ने को तैयार नहीं हो रहे हैं। बाइक की चोरी लगातार हो रही है ।

रविवार को भी अस्पताल के सामने से एक बाइक की चोरी हुई थी जबकि सोमवार को भी एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है। यह बाइक बभनबीघा गांव निवासी समरजीत कुमार की थी। जानकारी देते हुए उसने बताया कि  बाजार में  आर्य समाज के पीछे गली में उसने बाइक लगाई और अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए गया। इसी बीच 15 मिनट के अंतराल पर जब वह वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक चोरी कर ली गई है। उधर बाइक की चोरी लगातार होने से व्यवसायिक वर्ग और अन्य लोगों में काफी निराशा है। जबकि एक भी बाइक चोरी के मामले का उद्भेदन पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है।
कुछ ही दिनों में चोरी गई बाइक की सूची
- 1 कन्या पाठशाला के ठीक पीछे स्थित शिक्षक अनवर आलम के घर के आगे से बाइक गायब ।
- 2 सकलदेव नगर मोहल्ले में चंदन कुमार के घर के आगे लगी उनकी बुलेट की चोरी।
- 3 परसोबीघा मोहल्ले से बैंक मैनेजर उदय शंकर की पल्सर बाइक की चोरी
- 4 परसोबीघा मोहल्ला में मकान के आगे से बैंक कर्मचारी राजीव कुमार की अपाचे वाइक की चोरी
- 5 गोलापर स्थित स्कूल के बाहर से नवीन कुमार पैशन प्रो बाइक की चोरी।
- 6 केनरा बैंक के निकट निर्माणाधीन मकन के बाहर से हीरो के पैशन प्रो बाइक की चोरी
- 7 गोलापर पर से घर के आगे से राजकुमार साव की ग्लैमर बाइक की चोरी
- 8 गोलापर पर से फ्रिज मिस्त्री रिजवान की बाइक चोरी
- 9 गोलापर से दुकानदार गौरव कुमार की अपाचे बाइक
- 10 गोलापर से खरीदारी करने पहुंचे दुकानदार नसरतपुर निवासी कौशलेंद्र पांडे की स्पेलन्दर बाइक
- 11 गोलापर से सर्वा निवासी सतनारायण कुमार की हीरो की बाइक की चोरी।
- 12 हाई स्कूल के पास स्थित क्लीनिक के बाहर से पुरवा निवासी मनोज सिंह की स्प्लेंडर बाइक की चोरी
- 13 श्रीकृष्ण सिंह चौक के समीप उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के समीप से जमालपुर निवासी संतोष कुमार की बाइक की चोरी
- 14 थाना गेट के सामने से दिनकर नगर निवासी शिक्षक की बाइक की चोरी
- 15 परसोंबीघा से शेर पर निवासी व्यक्ति की बाइक की चोरी
- 16 फैजाबाद मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार की स्प्लेंडर बाइक घर के आगे से चोरी
- 17 अस्पताल के सामने से संजय कुमार की बाइक चोरी
- 18 आर्य समाज के पीछ से समरजीत की बाइक चोर
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            