 
                        
        अंबानी टाइल्स में दूसरी बार चोरी, मिशन ओपी के गश्ती पर सवाल
 
            
                अंबानी टाइल्स में दूसरी बार चोरी, मिशन ओपी के गश्ती पर सवाल
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के मिशन ओपी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अंबानी टाइल्स में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । इससे पहले 23 जनवरी को भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग 82 बिहारशरीफ मोकामा रोड पर स्थित इस टाइल्स की दुकान में दूसरी बार चोरी होने से व्यापारियों में खासी नाराजगी है। दुकानदार ने आवेदन देकर कहा है कि कारोबारी को इससे काफी मानसिक परेशानी हो रही है कैसे बिजनेस करें समझ में नहीं आ रहा।
अंबानी टाइल्स के संचालक संजय मल्होत्रा के द्वारा पुलिस को लिखे आवेदन में कहा गया है कि 23 जनवरी को भी चोरी की घटना हुई थी। जिसमें चोरी कर लिया गया था। करकट को काटकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं शुक्रवार की रात को भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
 
                                
                                
                                                करकट को काट कर चोर दुकान में प्रवेश किया और सामानों को तितर-बितर करते हुए कुछ विशेष चीज नहीं मिला तो सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर है जिसकी कीमत ₹24000 थी उसे ही लेकर चले गए।
पिछले बार चोरों के द्वारा जब चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तो सीसीटीवी कैमरा में मामला कैद हो गया था इस बार चोर सीसीटीवी कैमरा डीवीआर उठाकर लेकर चले गए । उधर , इस संबंध में मिशन ओपी प्रभारी निक्की रानी से जब संपर्क मोबाइल के द्वारा किया गया तो उनके द्वारा मोबाइल को रिसीव नहीं किया गया। आम जनों में भी लगातार यह शिकायत देखी जाती है कि मिशन ओपी के प्रभारी से संपर्क करने पर उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया जाता। उधर सर्किल इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि उनको जानकारी नहीं है। मामले को देखा जायेगा।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            