 
                        
        नरेन्द्र मोदी के साथ है देश के युवा- भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष
 
            
                बरबीघा
बरबीघा में भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई शनिवार को यह बैठक जिले के श्री कृष्ण चौक पर आयोजित किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। साथ ही प्रदेश मंत्री आशीष सिन्हा एवं जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार भी शामिल हुए।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देशा का युवा नरेन्द्र मोदी के साथ है। कुछ लोग झुठ का जाल बुन रहे है। युवाओं को भ्रमा रहे है।

 
                                
                                
                                                
बैठक की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष युवा भाजपा गौतम कुमार ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर बिहार का नारा देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बिहार अभियान में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है।आने वाले चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के हाथों को मजबूत युवा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करते हुए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को भी मजबूत करेंगे। इस बैठक में भाजपा नेता संजय सिंह, वरुण सिंह, जयराम गुप्ता, अरविंद कुमार, हीरालाल, श्यामसुंदर, रितेश पांडे सहित अन्य शामिल हुए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            