• Monday, 20 May 2024
आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बुलंद होगी आवाज

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बुलंद होगी आवाज

DSKSITI - Small

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की बुलंद होगी आवाज

शेखपुरा

शेखपुरा जिला आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन की बैठक जिला अध्यक्ष इंदिरा कुमारी की अध्यक्षता में सीपीआई जिला सचिव सह यूनियन के संरक्षक प्रभात कुमार पांडेय एवं आनंदी प्रसाद सिंह के देखरेख में हुआ संपन्न।

बैठक में आंगनवाड़ी सेविका- सहायिकाओ ने अपने समस्याओं के साथ-साथ बच्चों के समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया। प्रभात कुमार पांडेय ने उपस्थित सेविका सहायिका को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से संघर्ष करते हुए, आप लोगों ने जान जोखिम पर रखकर शेखपुरा जिले के अंदर कोरोना के बचाव के लिए हर घर का दरवाजा खटखटाने का काम करते हुए जागरूकता पैदा करने में अहम भूमिका निभाई हैं, इसलिए आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं ।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं को हल करने के लिए जिला प्रशासन और सरकार से प्रतिनिधिमंडल मिलकर अवगत कराएं। जिले के अंदर आपका संगठन मजबूत होगा तो निश्चित रूप से आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की हक मारी नहीं होगी। बैठक में फैसला लिया गया है कि 28 अगस्त को सीडीपीओ, डीपीओ और जिलाधिकारी से मिलकर सभी समस्याएं को हल करने के लिए मांग पत्र दिया जाएगा।

शेखपुरा जिला आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी यूनियन की अगली बैठक 5 सितंबर को 10:00 बजे से कार्यानंद शर्मा भवन लोकनाथ आजाद पथ स्टेशन रोड शेखपूरा में होगी। बैठक में कुंदन कुमारी इंदिरा कुमारी मीरा कुमारी मीना देवी स्वीटी कुमारी रेखा कुमारी चंचला कुमारी उषा कुमारी समेत बड़ी संख्या आंगनवाड़ी सेविका सहायिका शामिल हुए।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like