जिस कमरे में रहते थे शिक्षक उसी पर गिर गया ठनका
जिस कमरे में रहते थे शिक्षक उसी पर गिर गया ठनका
बरबीघा
बरबीघा के सामस गांव में आकाशीय बिजली (ठनका) की चपेट में आने से एक शिक्षक का परिवार बाल बाल बच गया।
यह घटना शिक्षक अरविंद मानव के घर में घटी । उन्होंने बताया कि वह छत पर बने कमरे में रोज विद्यालय से शाम के समय आने के बाद बैठते थे ।
परिवार के सदस्य भी साथ रहते थे परंतु आज वर्षा होने पर नीचे के कमरे में रह गए ।
तभी ऊपर के कमरे में आकाशीय बिजली गिरी। कमरे में बिजली गिरने पर सभी लोग सहम गए। लगा के कहीं दूसरी जगह बिजली गिरी है पर तो बरसात बंद होने के बाद जब वह कमरे में गए तो सभी हैरान रह गए।
कमरे को बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ था। विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। वायरिंग भी नष्ट हो गया। कई जगह हल्का आग लगने की घटना भी हो गई। उनका परिवार बाल बाल बच गया।
एस्बेस्टस के छत को तोड़ते हुए आकाशीय बिजली ने कमरे को नुकसान पहुंचाया। इस घटना में उनका परिवार बाल बाल बचा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!