• Sunday, 20 April 2025
अस्पताल में कोरोना जांच करवाने आए युवक ने किया जमकर हंगामा, अभद्र व्यवहार

अस्पताल में कोरोना जांच करवाने आए युवक ने किया जमकर हंगामा, अभद्र व्यवहार

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

बरबीघा रेफरल अस्पताल में शनिवार की सुबह उस समय अजीब नजारा उत्पन्न हो गया जब एक युवक के द्वारा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और खूब हंगामा किया गया। इतना ही नहीं डीपीएम को कॉल करके उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। युवक की पहचान समाचाक निवासी विश्वजीत कुमार के रूप में की गई है।

DSKSITI - Large

इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल, स्वास्थ्य जांच कर्मी संदीप भारती ने बताया कि जांच कराने के लिए आए युवक के द्वारा हंगामा किया गया । वह तत्काल जांच कराना चाहता था जबकि जांच कराने के लिए कुछ लोगों के आने का इंतजार किया जाता है ताकि पीपीई किट पहनने के बाद बेकार में स्वास्थ्य कर्मी को बैठना नहीं पड़े। क्योंकि पीपीई पहन कर काम करने में काफी परेशानी होती है और उमस से कई बार बेहोशी की स्थिति बन जाती है। इसी बात से नाराज होकर युवक भड़क गया और स्वास्थ्य कर्मियों से असभ्य भाषा में बात करने लगा। वही एक अधिकारी का नाम लेकर धमकी भी देने लगा। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम को दी गई है और युवक के अभद्र व्यवहार किए जाने की बात कही है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From