• Thursday, 19 September 2024
जिस घर में गूंजनी थी शहनाई, आज हो गया मातम , वज्रपात से घायल एक बच्चे की मौत

जिस घर में गूंजनी थी शहनाई, आज हो गया मातम , वज्रपात से घायल एक बच्चे की मौत

DSKSITI - Small

जिस घर में गूंजनी थी शहनाई, आज हो गया मातम , वज्रपात से घायल एक बच्चे की मौत 

 

बरबीघा, शेखपुरा 

 

शेखपुरा जिले के जाफरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर बाद हल्की बारिश के बीच पेड़ के नीचे बैठे आठ लोग वज्रपात की चपेट में आ गए । इस वज्रपात में दो बच्चे को पावापुरी मेडिकल अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था ।

 

इसमें एक बच्चे की मौत हो गई । मृतक बच्चा 10 वर्षीय सन्नी कुमार बताया गया है।

 

 सनी कुमार अपने नानी के घर आया हुआ था। उसके नाना अरुण महतो के पोती की शादी आज थी। वहीं इस शादी में कई लोग भी आए हुए थे। अरुण महतो की पोती के घर में शहनाई बजने की आज तैयारी थी। आज शादी होनी थी। उसी घर में आज मातम पसर गया। 

 

इस घटना में कुल आठ लोग जख्मी हुए थे। 

DSKSITI - Large

 

गांव के बगल में ही महारानी स्थान के पास एक बगीचे में सभी लोग बैठे हुए थे। हल्की बूंदाबांदी के बीच लोग पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी अचानक वज्रपात हुआ और उमेश महतो 55 वर्षीय , राजेश महतो (36 वर्ष) सन्नी कुमार, अमन कुमार , नौशे कुमार, श्याम कुमार, शुभम कुमार शामिल है। सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष के आसपास है। अमन कुमार और सन्नी कुमार को रेफर किया गया था।

 

 

सन्नी कुमार नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के ससौर गांव का निवासी है। शादी में अपनी मां के साथ नानी के घर आया हुआ था । उधर, यह भी बताया जा रहा है कि सन्नी के पिता का भी पहले ही निधन हो चुका है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like