
सुभानपुर में सेवा निवृत्त मुख्य डाक महाद्यक्ष अनिल कुमार का सम्मान समारोह आयोजित

सुभानपुर में सेवा निवृत्त मुख्य डाक महाद्यक्ष अनिल कुमार का सम्मान समारोह आयोजित
बरबीघा: सोमवार को सुभानपुर गांव में बिहार के सेवा निवृत्त मुख्य डाक महाद्यक्ष अनिल कुमार के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होली मिलन समारोह भी संपन्न हुआ, जहां अतिथियों ने ग्रामीण होली का आनंद लेते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाया और पारंपरिक माहौल का भरपूर लुत्फ उठाया।
इस आयोजन की पहल सुभानपुर के शाखा डाकपाल अरुण कुमार द्वारा की गई थी। समारोह के दौरान अनिल कुमार को शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया, जबकि अरुण कुमार ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर विशेष रूप से सम्मान प्रकट किया। वहीं, उनके पुत्र सूरज कुमार ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों और महत्वपूर्ण क्षणों को समेटते हुए एक विशेष एल्बम भेंट किया, जिसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवियों द्वारा लिखे गए शुभकामना संदेश और विचार भी संकलित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने अनिल कुमार की कार्यकुशलता और व्यवहारिकता की सराहना की और युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने की बात कही। केवटी के मुखिया दीपक कुमार ने भी अनिल कुमार के कार्य के प्रति समर्पण को उल्लेखनीय बताया और सरकारी कर्मियों से उनके जैसी कार्यशैली अपनाने की सलाह दी।
अपने संबोधन में सेवा निवृत्त मुख्य डाक महाद्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि ईमानदारी और सद्व्यवहार ही वह गुण हैं, जो किसी व्यक्ति को समाज में सदैव जीवित रखते हैं। उन्होंने कहा कि महान संत और विचारक अपने विचारों के कारण ही युगों तक याद किए जाते हैं।
इस अवसर पर नालंदा डाक अधीक्षक कुंदन कुमार, नवादा डाक अधीक्षक नीरज चौधरी, सहायक डाक अधीक्षक विकास कुमार, शैलेंद्र चौधरी, पत्रकार नवीन कुमार, शिक्षक गणनायक मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित थे।





Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!