• Wednesday, 11 December 2024
धारदार हथियार से सिर को 25 जगह काटा, क्रूरता पूर्वक सब्जी विक्रेता की हत्या

धारदार हथियार से सिर को 25 जगह काटा, क्रूरता पूर्वक सब्जी विक्रेता की हत्या

DSKSITI - Small

धारदार हथियार से सिर को 25 जगह काटा, क्रूरता पूर्वक सब्जी विक्रेता की हत्या 

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा नगर क्षेत्र के जमालपुर मोहल्ला वार्ड संख्या 21 में रहने वाले चांदनी चौक पर सब्जी विक्रेता नाटो साव (55 वर्ष) की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। सिर पर 25 से अधिक बार धारदार हथियार से काटा गया है। कान काट दिया गया। सिर पर धारदार हथियार से हमला में कई गहरे जख्म के निशान है।

बताया जाता है कि सुबह में उसकी लाश को स्थानीय मोहल्ला के लोगों ने देखा। परिवार को इसकी सूचना दी । सड़क के किनारे गड्ढे में लाश को फेंक दिया गया था।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र पीयूष कुमार (16 वर्ष) ने बताया कि रात्रि में 10:00 बजे के बाद पापा घर नहीं आए तो हम लोग खोज शुरू किया।

 

 मोबाइल बंद पाया गया । आमतौर पर 9:00 बजे घर आ जाते थे। आशंका में रात भर हमने गुजार दिया ।

 

DSKSITI - Large

फिर सुबह में लोगों से सूचना मिली कि उनकी हत्या कर दी गई है। धारदार हथियार से काटने के कई जख्म है और जिससे उनकी मौत हो गई है। 

 

घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद सिंहा पहुंच गए हैं। शेखपुरा टाउन थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में इस क्रूर हत्या से काफी सनसनी फैल गई है।

 

 लोगों में आक्रोश भी है। बता दें कि एक दिन पहले भी पचना में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी । जिसकी पहचान नहीं हो सकी। वहीं चार दिन पहले भी एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है। इस तरह से लगातार लोगों की मौत से लोगों में काफी निराशा देखी जा रही है। वही दो दिन पहले लहना गांव में भाई ने भाई को गोली मार कर हत्या कर दी थी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like