 
                        
        आह: गले में रस्सी डाल गुड़िया की ले ली जान, अब मामले को दबाने की कोशिश
 
            
                - स्वर्गीय बाल्मीकि रंजन सिंह के पुत्र ललित रंजन
- गुड़िया कुमारी शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के करकी गांव
- शादी अकबरपुर थाना क्षेत्र के दुधौली गांव
न्यूज़डेस्क/अकबरपुर (नवादा)
                    नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दुधौली गांव में पति और ससुराल वाले ने दहेज की खातिर नवविवाहिता गुड़िया की जान ले ली और मामले को दबाने के लिए सबको मैनेज भी किया जा रहा। गुड़िया कुमारी शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के करकी गांव निवासी अनिल सिंह की पुत्री थी। परिवार वालों को सूचना मिलने पर गुड़िया के भाई सहित अन्य लोग उसके ससुराल गए हैं।

 
                                
                                
                                                पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है। परंतु मामले को दबाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि वे लोग काफी दबंग हैं। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि गुड़िया की शादी अकबरपुर थाना क्षेत्र के दुधौली गांव निवासी स्वर्गीय बाल्मीकि रंजन सिंह के पुत्र ललित रंजन से की गई थी । दहेज की खातिर लगातार प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा था। अंत में रस्सी लगाकर गुड़िया की ससुराल वालों ने जान ले ली। पति और सभी कि इसमें सहभागिता है। गुड़िया के भाई सहित अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। परंतु बताया जा रहा है कि मामले को दबाने की पूरी कोशिश हो रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            