 
                        
        बरसात में भी नहीं टूटा मुखियाजी का हौसला, कराया नामांकन
 
            
                बरसात में भी नहीं टूटा मुखियाजी का हौसला, कराया नामांकन
शेखपुरा
जिले में पंचायत चुनाव के प्रक्रिया में नामांकन का काम गुरुवार को शुरू हो गया। शेखपुरा सदर प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के 8 पंचायतों का चुनाव 24 अक्टूबर को होगा। इस दिन होने वाले मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हो गई। इन आठ पंचायतों में मेहूस,गवय,औधे,पैन,कारे,लोदीपुर,कुसुंभा और कोसरा पंचायतें शामिल हैं।

गुरुवार को पहले दिन होने वाले नामांकन में मूसलाधार बारिश होती रही परंतु मुखिया सहित सरपंच, पंचायत समिति इत्यादि के लिए नामांकन कराने वालों का हौसला नहीं टूटा और अपने समर्थकों के साथ पानी में भीगते हुए अथवा छाता लगाकर लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। पहले दिन 45 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमें जिला परिषद के लिए एक, मुखिया के लिए 7, सरपंच के लिए 4 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। इसी के साथ साथ 18 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जबकि 6 उम्मीदवारों ने पंच के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय और सदर प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम थे और पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रखा गया था। बरसात के बीच समर्थक और नेता छाता लगाकर वहां पहुंचे और नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            