 
                        
        देसी शराब कारोबारी ने सूचक समझ चौकीदार को पीटा
 
            
                बरबीघा
शेखपुरा जिले के बरबीघा के मिर्जापुर गांव में देसी शराब का बड़ा कारोबार होता है।यहां बड़े पैमाने पर देसी शराब का उत्पादन कर स्थानीय स्तर पर ही बेचा जाता है और यहां से लोग दूसरे जगह पर भी बिक्री करने के लिए खरीद कर ले जाते । इसी देशी शराब के कारोबारियों के द्वारा यहां के चौकीदार के साथ मारपीट की गई ।

चौकीदार के साथ मारपीट की इस घटना को सूचक होने के आशंका की वजह से अंजाम दिया गया। इस घटना में गांव का चौकीदार मोहन कुमार जख्मी हो गया। मोहन ने बताया कि गांव के ही शिव कुमार मांझी सहित उसके अन्य परिवार के लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। वह देशी शराब का निर्माण कर रहा था।  समझाने के बाद वह भड़क गया और सूचक होने की आशंका जाहिर करते हुए सभी लोगों ने हमला कर दिया । मारपीट में उसे गंभीर चोट लगी है । हाथ की उंगली भी टूट गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी कार्रवाई होगी।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            