• Thursday, 19 September 2024
दलाल ने कहा सरकारी पैसा है, नहीं लौटना पड़ेगा और लगा दिया चूना

दलाल ने कहा सरकारी पैसा है, नहीं लौटना पड़ेगा और लगा दिया चूना

DSKSITI - Small

दलाल ने कहा सरकारी पैसा है, नहीं लौटना पड़ेगा और लगा दिया चूना

 

शेखपुरा

 

यह एक ऐसी कहानी है जिसमें गरीब को ठगी का शिकार बनाया जाता है। यह एक ऐसी कहानी है जिसमें बैंक और दलाल मिलकर गरीब के नाम पर कर्ज निकाल कर उसके पैसे हड़प लेते हैं ।

 

यह एक ऐसी कहानी है कि जिसमें ठगी करने का मामला 10 सालों तक दबा कर रखा जाता है।

 

 उसके बाद गरीबों को नोटिस भेजा जाता है। गरीब आदमी परेशान हो जाता है। दरअसल यह पूरा मामला जिले के कई गांव का है ।

 

 

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लोक अदालत का नोटिस गरीबों को गया और गरीब लोक अदालत में आया तो गरीबों ने बताया कि गांव के ही दलाल उसे सरकारी पैसा मिलने की बात कह कर हस्ताक्षर कराया ।

DSKSITI - Large

 

किसी को आठ तो किसी को दस हजार दिया। बैंक से पच्चीस हजार का कर्ज ले लिया। बैंक वाले और दलाल ने मिलकर पैसे हड़प कर ली । दस साल तक मामले को दबाए रखा। अब मजदूरी कर पेट पालने वाले लोग पैसे देने से असमर्थ है । पच्चीस हजार का कर्ज पच्चास हजार से ऊपर हो गया है।

 

यह मामला शेखपुरा जिले के भारतीय स्टेट बैंक, कृषि शाखा से जुड़े अरियरी प्रखंड के मसौढ़ा, गंगापुर, कसार व अन्य गांवों का है। 

 

उधर, बैंक के पदाधिकारी की माने तो बैंक के द्वारा नियम के अनुसार ही कर्ज दिया गया है । अब उसकी वापसी के लिए नोटिस किया गया है। यह विधिवत कर्ज दिया गया है। इसमें किसी प्रकार का मुफ्त में रुपए देने की बात नहीं है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like