 
                        
        मामा ने इसलिए 4 वर्ष के मासूम भांजे की कर दी हत्या
 
            
                मामा ने इसलिए 4 वर्ष के मासूम भांजे की कर दी हत्या
शेखपुरा/ नवादा
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलडीहा गांव निवासी राकेश कुमार के 4 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार की हत्या उसके ननिहाल में कर दी गई । इस हत्याकांड में आलोक के 16 वर्षीय मामा को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड के उद्भेदन की बात कही है। इस मामले में गिरफ्तार किए गए नाबालिक को पुलिस ने मोबाइल से रंगदारी और फिरौती मांगने के मामले में अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया किशोर ने 4 वर्ष के आलोक की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को 27 जनवरी को अंजाम दिया गया था।

मिली जानकारी में बताया गया था कि आलोक कुमार अपनी मां के साथ नवादा जिले के काशीचक के भट्टा गांव अपने ननिहाल गया था। इसी बीच आलोक के नाना का जमीनी विवाद उसके अपने ही गोतिया से हो रहा था। इसी दौरान एक नाबालिग किशोर ने बच्चे को अगवा कर लिया और फिर दूसरे के मोबाइल से ₹500000 की रंगदारी मांगी। पुलिस ने जब अनुसंधान किया तो तथ्य जुड़ते गए फिर किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इस हत्याकांड का उद्भेदन किया। गिरफ्तार किया गया किशोर मृतक आलोक का मामा लगता है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            