• Friday, 29 March 2024
शिक्षकों के लिए गौरव और गरिमा हैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन। शिक्षक दिवस पर कई समारोह।

शिक्षकों के लिए गौरव और गरिमा हैं सर्वपल्ली राधाकृष्णन। शिक्षक दिवस पर कई समारोह।

DSKSITI - Small

शेखपुरा/ बरबीघा/अरियरी।

शिक्षक दिवस के अवसर पर बुधवार के दिन जिले के विभिन्न सरकारी एवम गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन की जयंती मनाई गई। साथ ही शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर स्कूलों में कई जगह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों ने समारोहों में अपने शिक्षकों को उपहार भी भेंट में दिया। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, संस्कार पब्लिक स्कूल , एसएडीएन कान्वेंट , अमर ज्योति पब्लिक स्कूल , नन्हे कदम किड्स स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों में समारोहपूर्वक टीचर्स डे मनाया गया।

संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में रामाधीन कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ जनार्दन प्रसाद सिंह एवम उच्च विदयालय हथियावां के सेवानिवृत्त एचएम परशुराम शर्मा को स्कूल के निदेशक विनोद कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।

बरबीघा के संत मैरिज स्कूल, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, एक्सलेंट स्कूल, आदर्श विद्या भारती , ज्ञान भारती रेसिडेंसिल स्कूल एवम वीआइपी स्कूल में रंगारंग कार्यकर्मो के बीच शिक्षक दिवस मनाया गया।

अरियरी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय एवम कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल बेलछी तथा मध्य विद्यालय सोहदी में धूमधाम से टीचर्स डे मनाया गया।उधर अरियरी प्रखण्ड के ही नवजीवन विद्यालय ससबहना के प्रांगण में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

DSKSITI - Large

तीस गाँवों को शतप्रतिशत शिक्षीत करने का अभियान के तहत अरियरी प्रखंड के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले हुसैनाबाद मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य मुरारी प्रसाद, बलवापर(बरसा) विद्यालय के प्रभारी श्री अभिषेक कुमार और गरीबनबिघा में चल रहे नि:शुल्क सर्वहारा विद्यालय के प्रभारी कमलेश कुमार(सुमका) को डायरी, पेन और शाल देकर सम्मानित किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From