 
                        
        उड़ीसा के लिए बिहार के युवा स्वयंसेवकों का दल रवाना
 
            
                उड़ीसा के लिए बिहार के युवा स्वयंसेवकों का दल रवाना
पटना-
अंतरराष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसवको के जत्था को औक्सीज़न मैन गौरव राय, सीए संजय कुमार एवं पत्रकार आलोक कुमार ने युवा आवास पटना से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । औक्सीज़न मैन गौरव राय ने कहा कि बिहारी युवाओं का जोड़ दुनिया में नही है ।
हमारे युवा ईमानदारी और कठिन परिश्रम से जीवन गुजरता है । युवाओं में अदम साहस और असीम शक्ति है इसे सही दिशा में लगाने की जरूरत है । उन्होंने जातिवादी और धार्मिक उन्माद फैलाने बालों को आतंकवादी से भी खतरनाक बताया ।
 
                                
                                
                                                
उन्होंने बताया कि पंचानवे वार रक्त दान किया हमें नही पता कि मेरा खून किस जाति और धर्म के लोगो को चढ़ाया गया । वहीं सीए संजय कुमार झा ने कहा कि देश नफरती लोगों के लिए कोई जगह नहीं है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी सँस्कृतिक हमारी शान है । हमे हर जाति धर्म के लोगों का सम्मान करना चाहिए । उन्होंने युवाओं से अपील किया कि जात पात एवं धर्म के भावना से ऊपर उठकर देश के उत्थान के लिए आगे आये । पत्रकार आलोक कुमार ने कहा कि युवाओं के शतत विकास के लिए प्रेम यूथ फाउंडेशन लगातार युवाओं को देश विदेश भेजने का काम कर रहा है । उन्होंने युवाओं से शार्ट कट अपनाने से बचने का सलाह दिया । तत्कालिक लाभ के लिए अपराधियों एवं अराजक तत्वों के हाथों के खिलौना बनने से परहेज करें । साहसिक कार्यकर्म में सफल होने की शुभकामना दिया । फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि कैम्प में बिहार से वाइस युवा/ युवति शामिल हो रहे है । पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रणविजय सिंह,ने युवाओं का हौसला अफजाई करते हुऐ कहा कि बिहार प्रतिभा के धनी प्रदेश है । मौके पर अधिवक्ता राजेश कुमार, अधिवक्ता नन्दकिशोर सिंह,अधिवक्ता नीतीश कुमार सिंह, अकबर अली , सोनू पटेल, अमृत राज मौजूद रहे ।टीम का नेतृत्व सुधांशू कुमार करेगे । जत्था में सुमित कुमार,अमित कुमार,रवि कुमार,गुंजा कुमारी शामिल हैं ।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            