 
                        
        मशक्कत के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र
 
            
                मशक्कत के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र
बरबीघा
शिक्षक नियोजन पत्र बरबीघा नगर परिषद के लिए चयनित शिक्षकों को नहीं मिला। ऐसे अभ्यर्थियों में काफी मायूसी थी। इसी बीच सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया गया।
23 फरवरी को बरबीघा नगर परिषद में शिक्षक नियोजन के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं दिया गया था। नये कार्यपालक पदाधिकारी के आने की वजह से संचिका संधारण की समस्या को लेकर नियोजन पत्र नहीं दिए जाने से शिक्षक अभ्यर्थी नाराज हुए थे और जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पर आंदोलन किया था।
वहीं सोमवार को सभी आठ नियोजित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन का पत्र दे दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति प्रकाश के द्वारा नियोजन का पत्र सौंपा गया। जिसमें शिक्षक नेहा कुमारी, ममता कुमारी, मितुल कुमारी, साक्षी, रीना, मुजाहिदुल इस्लाम, कुंदन कुमार और निशा कुमारी को शिक्षक नियोजन का पत्र दिया गया। शिक्षक नियोजन का पत्र मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            