 
                        
        DM इनायत खान के आदेश पर स्कूल का किया औचक निरीक्षण, DAV में सातवीं से पढ़ाई
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिलाधिकारी इनायत खान के आदेश पर कोविड-19 में स्कूल खोले जाने का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में चकनद्रा वमें संचालित डीएवी स्कूल में सातवीं क्लास से ही पढ़ाई शुरू किए जाने का मामला सामने आया। वहीं जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल, उषा पब्लिक स्कूल में नियम अनुकूल पढ़ाई किए जाने का मामला सामने आया। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की बात भी सामने आई ।
 
                                
                                
                                                इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य लोग भी शामिल रहे। इसकी जानकारी देते हुए कोषागार पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में संस्कार पब्लिक स्कूल , उषा स्कूल सहित कोचिंग का भी निरीक्षण किया गया। यहां कोविड-19 नियम का पालन किया जा रहा था। स्कूल में बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। उपरोक्त जानकारी डीपीआरओ ने दी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            