
पांचवी क्लास का छात्र लापता होने से हड़कंप

पांचवी क्लास का छात्र लापता होने से हड़कंप
बरबीघा
बरबीघा के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़ गांव निवासी पांचवी क्लास का छात्र लापता हो गया है। यह छात्र मुकेश कुमार का पुत्र 15 वर्षीय प्रफुल्ल कुमार है। छात्र के लापता होने से गांव में अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही है।
छात्र 3 दिनों से घर से लापता है। सभी जगह छानबीन किये जाने पर कुछ पता नहीं लगा । परिवार वालों ने बताया कि शनिवार की शाम छात्र घर से खेलने के लिए निकला। उसके बाद घर लौट कर नहीं आया है।
छात्र के लापता होने की सूचना पर गांव में हड़कंप मचा हुआ है। लोग अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि छात्र घर से खेलने के लिए निकला । परंतु फिर घर लौट कर नहीं आया। दोस्तों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चल रहा है । छात्र कोई मोबाइल लेकर भी अपने साथ नहीं गया है। वह पांचवी क्लास का छात्र है। उसके घर नहीं लौटने से परिवार और रिश्तेदार के लोग परेशान हैं।
जमकारी मिलने पे इन नम्बरों पे सूचना दें।
6205481795
7250365731

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!