• Friday, 22 November 2024
बिहार में चोरी पे सख्ती: बिल जमा नहीं करने वाले गांव की कट रही बिजली

बिहार में चोरी पे सख्ती: बिल जमा नहीं करने वाले गांव की कट रही बिजली

DSKSITI - Small

बिहार में चोरी पे सख्ती: बिल जमा नहीं करने वाले गांव की कट रही बिजली

न्यूज डेस्क

बिहार राज्य विद्युत विभाग के द्वारा बिहार के गांव में अब बिजली बिल को लेकर सख्ती कर दी गई है। पहले नगर के लोगों से बिजली बिल वसूली में सख्ती की गई थी। अब धीरे-धीरे गांव की ओर बिजली विभाग की पहुंच बढ़ी है । बिहार में बिजली विभाग के द्वारा जितनी बिजली आपूर्ति की जाती है उससे बहुत कम राशि बिजली बिल के रूप में प्राप्त हो रहा है। इसी पर विभाग की नजर है और बिजली आपूर्ति के अनुसार बिजली बिल वसूली को लेकर कड़ाई की जा रही है। इसी अभियान में कई जगहों पर गांव की बिजली काटी गई है।

एक गांव बिना कनेक्शन के जला रहा था बिजली, कट गई बिजली

शेखपुरा जिले के घाटकुसुंभा प्रखंड के हरनामचक का मामला है। इस गांव में बगैर कनेक्शन के ही ट्रांसफार्मर भी लग गया और बिजली भी लोग जला रहे थे। किसी के द्वारा बिजली का बिल जमा नहीं किया जा रहा था। ऐसे में बिजली विभाग की सख्ती देखी गई और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया।

 

गांव को कर लिया गया है चिन्हित, किया जा रहा प्रचार-प्रसार

शेखपुरा जिले के 35 गांव को चिन्हित किया गया है । इस गांव की बिजली पहले चरण में काटी जाएगी। यहां से बिजली आपूर्ति बहुत कम बिल की वसूली हो रही है। इसलिए विभाग इस पर सतर्क है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में पांच प्रमुख गांव का चयन प्रथम चरण में किया गया है। यहां के लोगों को पहले बिजली बिल जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नहीं जमा करने पर गांव की बिजली काटी जाएगी। विभाग के निर्देश पर यह हो रहा है।

इन गांव के बिजली काटने की हो रही तैयारी

अरियरी प्रखंड
चोरवर, कसार, डीहा, चोरदरगाह, सनैया

बरबीघा प्रखंड
तेउस, केवटी, जगदीशपुर, पिंजड़ी, उखदी

चेवाड़ा प्रखंड
बहुआरा, छठीआरा, कुरमुरी, भलुआ, एकाढ़ा

DSKSITI - Large

घाटकुसुंभा प्रखंड

भदौस, घाटकुसुंभा, माफो, डीहकुसुंभा, भदोसी


शेखपुरा शहरी क्षेत्र
पचना, महसार, गगरी, वरुइ, वर्मा

शेखपुरा ग्रामीण क्षेत्र

मेहुस, कारे, कुसुंभा, पुरैना, कटारी

शेखोपुरसराय विद्युत क्षेत्र में

अमारी, पांची, सामस, रमजानपुर, सर्वा

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From