• Thursday, 16 May 2024
STET अभ्यर्थी तीन विषयों के रिजल्ट और नियुक्ति को लेकर चलाएगें Twitter अभियान

STET अभ्यर्थी तीन विषयों के रिजल्ट और नियुक्ति को लेकर चलाएगें Twitter अभियान

DSKSITI - Small
STET अभ्यर्थी तीन विषयों के रिजल्ट और नियुक्ति को लेकर चलाएगें Twitter अभियान
News Ddesk
प्रदेश के एसटीईटी 2019 उत्तीर्ण अभ्यर्थी 37 हजार माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की तीन विषयों के रिजल्ट प्रकाशित एवं भर्ती प्रक्रिया को लेकर 2 जून को Twitter अभियान चलाएगें। #बदहालमाध्यामिकशिक्षा_बिहार एवं #BSTET2019_RESULT_AND_JOINING हैशटैग के साथ राज्यव्यापी Twitter कैंपेन अभियान को लेकर अभ्यर्थियों ने कमर कस ली है।
उक्त जानकारी एसटीईटी वर्किंग कमिटी के सक्रिय सदस्य मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने दी। प्रदेश के अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि 37 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एसटीईटी 2019 परीक्षा का आयोजन हो चुका हे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। सरकार परीक्षा लेकर रिजल्ट देना व बहाली पूर्ण करना भूल जाती है। माध्यमिक विद्यालयों में सभी मुख्य विषयों में विषयवार शिक्षकों का व्याापक अभाव है। सरकार द्वारा विगत पॉंच-छह वर्षो से स्था्यी शिक्षकों की नियुक्ति हाई स्कूलों में नहीं हुई है।
DSKSITI - Large

कोरोना काल में सडक पर आंदोलन करना संभव नहीं है। इसलिए अभ्यर्थी सोशल मीडिया Twitter के जरिये अपनी मॉंगों को सरकार तक पहुँचायेंगें। बताते चलें कि बिहार राज्य में देश में सबसे अधिक शिक्षकों के पद रिक्त है, लेकिन सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को लगातार उदासीनता बरती जाती है। जिसको लेकर इन दिनों शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहे हैं। अभ्यार्थियों ने बिहार के आम नागरिकों, युवा व सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से यह मॉग है कि बिहार की बदहाल माध्यमिक शिक्षा को सुधारने के प्रयास के मुहिम में अपना योगदान दें। ज्ञातव्यं हो कि एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्‍यर्थियों नियुक्ति के मार्ग में कोई बाधा नहीं है, यह एक भर्ती परीक्षा थी। जिसमें रिक्त सीटों के बराबर या उससे कम ही अभ्यर्थी उत्‍तीर्ण प्राप्त की है। इन अभ्यर्थियों की मांग पर स्वत: व शीघ्र संज्ञान में लेकर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जानी चाहिए।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like