• Saturday, 23 November 2024
छात्राओं के लिए स्टेट लेवल कराटे कम्पटीशन यहां होगा, जानिए

छात्राओं के लिए स्टेट लेवल कराटे कम्पटीशन यहां होगा, जानिए

DSKSITI - Small

शेखपुरा
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना के निदेशानुसार शेखपुरा जिला में 13 से 15 नवम्बर 2019 तक राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे अंडर-14,17 एवं 19 वर्ष बालिका वर्ग का प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शेखपुरा जिला में आयोजन होना गर्व की बात है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कई समितियों का गठन किया गया है।


प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आवासन डायट काॅलेज शेखपुरा के बालिका छात्रावास एवं प्रतियोगिता के लिए डायट काॅलेज का हाॅल को चयन किया गया है। इसकी सभी आवश्यक तैयारी के लिए जिला खेल पदाधिकारी एवं प्राचार्य डायट काॅलेज शेखपुरा को कई निदेश दिये गये है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए गुणवता पूर्ण भोजन मेनू के अनुसार तकनीकी पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। प्रतियोगिता स्थल-सह-आवासन पर डायट काॅलेज शेखपुरा में दिनांक 13 से 15 नवम्बर तक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं महिला आवासन डायट काॅलेज शेखपुरा में महिला दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिस वर्ग की प्रतिनियुक्ति 03 शिप्ट में अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक शेखपुरा के द्वारा की जायेगी।


प्रतियोगिता में आने-वाले खिलाड़ियों के उम्र जाॅच एवं चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दवा सहित चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन शेखपुरा को करने का निर्देश दिया गया है। खेल परिसर के साफ-सफाई की व्यवस्था करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा को निदेशित किया गया है। प्रतियोगिता स्थल पर चलंत शौचालय एवं शुद्ध पेयजल सुलभ कराने का निर्देश दिया गया है।

12 नवम्बर 2019 से खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और टीम प्रभारियों का आगमन शुरू होगा जो मुख्यतः शेखपुरा जक्शन पर उतरेंगे। इसके लिए प्लेटफार्म संख्या-2 या 3 पर निरंतर कट्राॅल रूप कार्य करेंगा। खिलाड़ियों की हर सुविधा एवं स्वागत के लिए 03 शिप्ट में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इसके लिए स्काउट एण्ड गाईड का सहयोग लेने के लिए निर्देश दिया गया है।
खेल प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए स्वागत उद्घाटन उप समिति, प्रतियोगिता संचालन उप समिति, निबंधन एवं आवासन उप समिति, स्वास्थ्य उप समिति, भोजन उप समिति एवं प्रेस मीडिया उप समिति का गठन किया गया है। प्रेस मीडिया उप समिति में जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को संयुक्तरूप से नामित किया गया है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From