 
                        
        शेखपुरा में रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार हाईवा ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
 
            
                शेखपुरा में रफ्तार का कहर: तेज रफ्तार हाईवा ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल
शेखपुरा, 25 दिसंबर:
शेखपुरा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शेखपुरा-बरबीघा एनएच 333 ए के हथियावा थाना क्षेत्र के बिहटा गांव के पास अहले सुबह करीब 3 बजे हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, हाईवा शेखपुरा से बरबीघा की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन ने अचानक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर करीब 50 फीट तक घसीटता चला गया और हाईवा सड़क के विपरीत दिशा में पलट गया।
घटना में घायल चालक की पहचान जहानाबाद जिले के रामपुर गांव निवासी रजनीकांत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस की गश्ती टीम ने मौके पर पहुंचकर चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
 
                                
                                
                                                
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। इस घटना ने सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की समस्या को फिर से उजागर कर दिया है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            